गुड़गांव में सोमवार से नर्सरी एडमिशन की भागदौड़ शुरू हो गई। इस बार नर्सरी एडमिशन अपने समय से एक महीने पहले ही शुरू हो रहे हैं। अमूमन एडमिशन अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू होते हैं। लेकिन कुछ स्कूल 1 अगस्त से एडमिशन शुरू करने जा रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में नर्सरी एडमिशन सबसे पहले गुड़गांव में ही शुरू होते हैं। क्लासेज अप्रैल 2016 में लगेंगी लेकिन एडमिशन की प्रक्रिया इस बार स्कूल अगस्त तक पूरी कर देंगे। अगस्त के मध्य तक सभी स्कूल अपनी लिस्ट निकालने की तैयारियां कर रहे हैं। सेशन से 7 महीने पहले एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने का विरोध पिछले कई साल से लगातार हो रहा है। लेकिन हरियाणा स्तर पर नर्सरी एडमिशन को लेकर कोई क्लियर गाइडलाइंस नहीं है।
25 अगस्त को लगेगा एजुकेशन फेयर
डीपीएस सुशांत लोक स्कूल में एडमिशन विंडो मंडे से शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन यहां प्रॉस्पेक्टस के लिए काफी इंक्वायरी आनी शुरू भी हो गईं। वहीं, 25 जुलाई से 45 से अधिक स्कूल एडमिशन से जुड़े फेयर स्कूलेक्स में ही अपनी एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर देंगे। वहीं, स्कूलेक्स की आयोजक मुग्धा अरोड़ा ने बताया कि पिछली बार स्कूलेक्स का आयोजन 9 व 10 अगस्त को किया गया था। लेकिन इस बार एडमिशन की प्रक्रिया जल्दी हो गई है, तो इसका शेड्यूल भी जल्दी किया है। इस बार 25 व 26 अगस्त को ही इस एडमिशन फेयर का आयोजन कर रहे हैं।
कुछ स्कूल नहीं लगेंगे फेयर में हिस्सा
सेक्टर-15 स्थित सालवान पब्लिक स्कूल की हेड मिस्ट्रेस एस. के. रूपराय ने बताया कि जो स्कूल एग्जिबिशन में हिस्सा लेते हैं, वह उसी समय अपने एडमिशन की डेट अनाउंस कर देते हैं। वे 1 अगस्त से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं इसलिए इस फेयर में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
सेक्टर-15 स्थित सालवान पब्लिक स्कूल की हेड मिस्ट्रेस एस. के. रूपराय ने बताया कि जो स्कूल एग्जिबिशन में हिस्सा लेते हैं, वह उसी समय अपने एडमिशन की डेट अनाउंस कर देते हैं। वे 1 अगस्त से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं इसलिए इस फेयर में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
'अब हो रही है दिक्कत'
स्कूलों ने इस बार जुलाई में एडमिशन की डेट शुरू कर दी है। मैं इस बार अगस्त का प्लान कर चल रहा था। इसलिए मैंने ऑफिस से एक असाइनमेंट ले लिया है। अब समझ नहीं आ रहा है कैसे मैनेज करूं।
-हरीश शर्मा, राजेंद्र पार्क
इतने महीने पहले एडमिशन करने का कोई तुक नहीं है। बरसों से यह समस्या चल रही है। मुझे अपने बेटे का एडमिशन इस बार करवाना है। लेकिन हर स्कूल के अलग नियम हैं। यहां गाइडलाइंस होनी चाहिए।
- विक्की, राजेंद्र पार्क
हम इसी साल गुड़गांव शिफ्ट हुए हैं। इसलिए पता ही नहीं था कि यहां एडमिशन जुलाई में ही होने लग जाते हैं। अब एकदम से परेशानियां बढ़ गई हैं। यहां स्कूल पहले ही काफी महंगे हैं। समझ नहीं आ रहा, क्या करें।
- गुंजन, डीएलएफ फेज-3
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/gurgaon/this-will-end-in-august-nursery-admission/articleshow/48148342.cms
0 comments:
Post a Comment