August 2, 2017

Navodaya Vidyalaya Delhi - Nursery Admission 2018 Open

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। अभिभावकों के पास अपने बच्चों का दाखिला दिलाने के लिए 19 सितंबर तक का मौका है। शिक्षा निदेशालय ने अपने सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी से कक्षा पांच तक के लिए दाखिला प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है, जिसके तहत इन कक्षाओं में रिक्त पड़ी सीटों में दाखिला दिया जाएगा।

अभिभावक 19 सितंबर तक स्कूल में जाकर आवेदन कर सकते हैं। निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि कई सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी से 5वीं तक कई सीटें रिक्त हैं। दाखिले के संबंध में संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस शैक्षणिक सत्र से ही सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू की हैं। कुछ स्कूलों की नर्सरी कक्षाओं को दिल्ली सरकार ने निजी स्कूल की तर्ज पर तैयार कराया है।

इन कक्षाओं में दाखिले के लिए निदेशालय ने अप्रैल में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। कंप्यूटर आधारित ड्रॉ के बाद बच्चों को दाखिला दिया गया था।
(source: http://www.jagran.com)

Click on links below for 




0 comments: