राजधानी दिल्ली में एक बार फिर नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। अभिभावकों के पास अपने बच्चों का दाखिला दिलाने के लिए 19 सितंबर तक का मौका है। शिक्षा निदेशालय ने अपने सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी से कक्षा पांच तक के लिए दाखिला प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है, जिसके तहत इन कक्षाओं में रिक्त पड़ी सीटों में दाखिला दिया जाएगा।
अभिभावक 19 सितंबर तक स्कूल में जाकर आवेदन कर सकते हैं। निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि कई सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी से 5वीं तक कई सीटें रिक्त हैं। दाखिले के संबंध में संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस शैक्षणिक सत्र से ही सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू की हैं। कुछ स्कूलों की नर्सरी कक्षाओं को दिल्ली सरकार ने निजी स्कूल की तर्ज पर तैयार कराया है।
इन कक्षाओं में दाखिले के लिए निदेशालय ने अप्रैल में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। कंप्यूटर आधारित ड्रॉ के बाद बच्चों को दाखिला दिया गया था।
(source: http://www.jagran.com)
Click on links below for
अभिभावक 19 सितंबर तक स्कूल में जाकर आवेदन कर सकते हैं। निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि कई सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी से 5वीं तक कई सीटें रिक्त हैं। दाखिले के संबंध में संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस शैक्षणिक सत्र से ही सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू की हैं। कुछ स्कूलों की नर्सरी कक्षाओं को दिल्ली सरकार ने निजी स्कूल की तर्ज पर तैयार कराया है।
इन कक्षाओं में दाखिले के लिए निदेशालय ने अप्रैल में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। कंप्यूटर आधारित ड्रॉ के बाद बच्चों को दाखिला दिया गया था।
(source: http://www.jagran.com)
Click on links below for
- Best Schools in Delhi - http://www.schoolswelike.com/schools/tag/city/new-delhi
- Best Schools in East Delhi - http://www.schoolswelike.com/schools/tag/district/east-delhi
- Best Schools in South West Delhi - http://www.schoolswelike.com/schools/tag/district/south-west-delhi
- Best Schools in South Delhi - http://www.schoolswelike.com/schools/tag/district/south-delhi